Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम में अचानक बारिश के कारण एक बार फिर मौसम में सुबह-शाम की ठंडक देखने को मिल रही है. मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.