Rajsamand News : Krishna Gopal Gurjar की पहल से बदल रहा Government School का चेहरा

  • 6:42
  • प्रकाशित: जनवरी 02, 2025

राजसमंद (Rajsamand) के खमनोर (Khamnor) में स्थित सरकारी स्कूल ने अपने अद्वितीय प्रयासों से शिक्षा और पर्यावरण को एक साथ जोड़ दिया है. शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर (Teacher Krishna Gopal Gurjar) ने स्कूल के परिसर में हजारों पौधे लगाए और पक्षियों के लिए विशेष उपाय किए. अब यह स्कूल न केवल बच्चों के ज्ञान का केंद्र है, बल्कि पक्षियों के लिए भी एक आश्रय स्थल बन चुका है. यहां के छात्र फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं और पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं. यह स्कूल एक आदर्श बन चुका है, जहां शिक्षा और प्रकृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.

संबंधित वीडियो