Rajsamand Viral Video: Baba Ramdev मेले में तिनके की तरह उड़ गया मिकी माउस | Rajasthan News | Latest

  • 4:39
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2025

 

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में चल रहे रामदेवरा मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भीम थाना क्षेत्र के कुकड़ा गांव में लगे मेले में तेज आंधी के कारण बच्चों का एक जंपिंग मिकी माउस झूला हवा में उड़ गया. गनीमत रही कि घटना से कुछ मिनट पहले ही बच्चे झूले से उतर चुके थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब अचानक तेज आंधी आई. आंधी इतनी तेज थी कि उसने बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए inflatable (हवा भरने वाले) मिकी माउस झूले को अपनी चपेट में ले लिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झूला जमीन से उखड़कर हवा में उड़ने लगा.

संबंधित वीडियो