Raksha Bandhan 2025: Ekal Gramothan Foundation की अनोखी पहल महिलाओं को मिल रहा Rakhi से रोजगार

  • 7:45
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2025

Raksha Bandhan 2025:राखी का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार और बंधन का त्योहार है. और दूर-दराज से बहनें अपने भाइयों को राखी भेजती हैं. और राखी बनाने के काम से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. और रोजगार की एक ऐसी ही मिसाल पेश की है. एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने. इन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखा काम किया है. आज ये महिलाएं राखी बनाकर पैसे कमा रही हैं. और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर रही हैं. देखिए ये रिपोर्ट. #RakshaBandhan2025 #RakhiMuhurat #Rakhi2025 #HappyRakshaBandhan #ShubhMuhurat #BhadraKaa #रक्षाबंधन #राखी #शुभमुहूर्त #TopNews

संबंधित वीडियो