BJP MLA Swami Balmukund Acharya: राजस्थान में भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लाउडस्पीकर से 5 वक़्त अज़ान को रुकवाने के लिए उन्होंने अभियान छेड़ दिया है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. उनके इस क़दम ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है और कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनकी जमकर आलोचना की है. बालमुकंद आचार्य की दलील है कि लाउडस्पीकर तेज़ बजाने से आम लोगों को परेशानी होती है इसलिए इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई होनी चाहिए. #RajasthanNews #NoisePollution #LoudspeakerBan #MLABalmukundAcharya #JaipurNews #EnvironmentalConcerns #PublicHealthIssue #NoiseRegulations #SoundPollutionControl