Ram Navami 2025: जय श्री राम, जय-जय सिया राम, जय माता रानी, जय मां दुर्गा... इन नारों की गूंज आज भारत के चप्पे-चप्पे में सुनाई दे रही है. रामनवमी को लेकर देश भर के मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. रामनवमी को लेकर भगवान श्री राम के मंदिरों में सुबह से भी भक्तों का तांता लगा है. वहीं चैत नवरात्रि के समापन को लेकर देवी मंदिरों में भी सुबह से ही लोगों का तांता लगा है. रामनवमी पर अयोध्या में दिवाली जैसी उत्साह देखने को मिल रहा है. सरयू नदी के किनारों पर लाखों दीये जलाए गए हैं. #RamNavami2025 #LordRamaBirthday #JaishreeRam #HinduFestivals #RamayanaRecitation #SpiritualGrowth #AyodhyaDiyas #RamNavamiProcession #RamLallaDarshan #DharmaOverAdharma