Ranthambore National Park: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के रणथंभौर नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आई है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दर्शन कर रहे एक मासूम बच्चे पर टाइगर ने हमाल कर दिया.उसे उठाकर ले गया. इस दौरान मां हैरान रह गई. ताजा अपडेट के मुताबिक, बच्चे को सुरक्षित नहीं बचाया जा सका. उसका शव बरामद किया गया. इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. #RanthamboreNationalPark #TigerAttack #TrinetraGaneshTemple #SawaiMadhopurNews #WildlifeIncident #TigerSafety #NationalParkIncident #WildlifeConservation #RanthamboreNews