Didwana: लिखना भी एक कला है. कई लोगों की लिखावट बहुत सुंदर होती है, तो कुछ को तेजी से लिखते की आदत होती हैं. समाज का लगभग हर व्यक्ति लिखने का काम करता है. इसमें कोई खास बात नहीं है, लेकिन जब कोई एक ही लिखावट दोनों हाथों से लिखे तो हैरानी ही नहीं बल्कि अद्भुत भी लगेगा. डीडवाना का 12 साल की रीत बांगड़ एक हाथ से हिंदी और दूसरे हाथ से अंग्रेजी में लिख सकती है. उसकी इस प्रतिभा को देखकर हर कोई हैरान है. #didwananews #reetbangad #rajasthannews #breakingnews #talented #writingskills