Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. पीएम मोदी (PM Modi) की ताबड़तोड़ रैलियों से सियासी पारा चरम पर है. पीएम मोदी ने आजा बारां में जनसभा को संबोधित किया. बारां के मंच से पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर हमला बोला और तंज भी कसा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद को पाल-पोस रही है. जब तक भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है. कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है.