Rajasthan Politics: राजस्थान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं रहती तो कुर्सी की बैचेनी उन्हें रात को सोने नहीं देती है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं .