Revantram Danga Vs Hanuman Beniwal: CM पर की गई टिप्पणी को लेकर भड़के खींवसर विधायक डांगा। Latest

  • 6:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2024

Revantram Danga Vs Hanuman Beniwal: राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. बेनीवाल की गिनती उग्र राजनीति और तीखे बयान देने वाले नेताओं में होती है. हालांकि इस साल हुए उपचुनाव में खींवसर सीट पर उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल को हार का सामना करना पड़ा था. पत्नी की मिली हार के बाद बेनीवाल की ताकत कमजोर हुई मानी जा रही थी. लेकिन अपने बयानों के कारण नागौर सांसद खबरों में बने ही रहते हैं. #RevantramDanga #HanumanBeniwal #RajasthanPolitics #NagaurMP #KanikaBeniwal #PoliticalStatements #AggressivePolitics #BreakingNews

संबंधित वीडियो