RO-EO Exam: Dausa में Examination Centre पर 1 मिनट लेट हुई अभ्यर्थी तो नहीं मिला Entry

  • 3:48
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2025

Rajasthan: जयपुर से दौसा परीक्षा देने आई ज्‍योत‍ि मीणा को एंट्री नहीं म‍िली. वह तय समय से एक म‍िनट देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंची. परीक्षा केंद्र के गेट पर आंखों में आंसू लिए गिड़गिड़ाती रही. लेक‍िन, एंट्री नहीं म‍िली. वह बिना परीक्षा दिए ही वापस लौट गई. परीक्षा का समय 12:00 बजे से दोपहर 2 :00 बजे तक है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही था. इसके बाद आने वाले अभ्‍यर्थियों को प्रवेश नहीं द‍िया जाएगा. दौसा जिला मुख्यालय पर 25 परीक्षा सेंटर पर 9528 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. #rajasthannews #rajasthanpolice #rajasthanpoliceconstable #roeo #policeexam #breakingnews #policenews #examcenter #jaipur

संबंधित वीडियो