Baran Road Accident: जिले के शाहाबाद इलाके में नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार बड़ा सड़क हादसा हो गया. शिवपुरी से बारां की ओर जा रही एक रोडवेज बस और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर है. सभी गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बारां रेफर किया गया है. शेष का उपचार शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है. #BaranRoadAccident #RoadSafety #NationalHighway27 #BusAccident #ContainerTruckCollision #RajasthanNews #Shahabad #BaranDistrict