Jaisalmer के RSMM खदान ठेकेदार और ट्रक यूनियन (Truck Union) के बीच का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. देश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन (Truck Union) RSMM का आरोप है कि ठेकेदार और खदान प्रशासन आपस में मिली हुई है. चार महीने से ट्रक यूनियन (Truck Union) के लोग लगातार धरना दे रहे हैं, लेकिन खदान प्रशासन (Mine Administration) कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ठेकेदार ने साफ कहा कि हम बात करने के लिए तैयार हैं लेकिन कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि इस मुद्दे का कोई हल निकले. इसके पीछे का कारण पुछने पर यूनियन ने बताया कि बातचीत से अगर सुलह हो जाती है तो उनकी अवैध वसूली रुक जाएगी. कई महीनों से चल रहे इस विवाद को लेकर यूनियन (Truck Union) कोर्ट पहुंचे जहां कोर्ट (Court) ने इनके हक में फैसला सुनाया और काम को सुचारु रुप से चलने देने का आदेश दिया.