जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा हंगामे की भेंट चढ़ गई! जीएसटी रिफॉर्म से जुड़े एक प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए. विपक्षी पार्षदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद मेयर सौम्या गुर्जर ने आपत्ति जताते हुए कुछ समय के लिए आसन छोड़ दिया. कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है, जिससे जनता से जुड़े मुद्दे चर्चा से दूर रह गए. क्या है इस पूरे विवाद की जड़, और क्यों नहीं हो पाई जनता के मुद्दों पर बात? देखें पूरी रिपोर्ट!