MLA Swami Balmukund Acharya: जयपुर में भाजपा विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर गंभीर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण स्कूली बच्चों और अस्पताल में रोगियों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा, आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब इसपर डोटासरा ने पलटवार किया है. #RajasthanNews #NoisePollution #LoudspeakerBan #MLABalmukundAcharya #JaipurNews #EnvironmentalConcerns #PublicHealthIssue #NoiseRegulations #SoundPollutionControl