सांचौर (Sanchore) जिले के सबसे पिछड़े क्षेत्र नेहड़ पर सबसे ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत थी, लेकिन इस क्षेत्र को उतनी ही ज्यादा लापरवाही का शिकार होना पड़ा है. यहां आज भी लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि गुजरात (Gujarat) से आने वाली नर्मदा नहर इस क्षेत्र के 20 से 30 किलोमीटर की दूरी से गुजरती है. लेकिन इस नहर का पानी नेहड़ को नसीब नहीं हो पाया है.