Rajasthan News: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्रीसांवलिया सेठ मंदिर में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग अपने कारोबार में श्री सांवलिया सेठ को पार्टनर बनाते हैं और मनोकामना पूरी होने पर भगवान का हिस्सा श्री सांवलिया सेठ को अर्पण करने आते हैं. श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र 13 मार्च को खोला गया था. भंडार से निकले चढ़ावे की रकम को गिनने के तीन चरण पूरे हो चुके हैं. इसमें कुल 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार रुपये की नकदी की ही गणना हो पाई है. आज बुधवार को चौथे चरण की गिनती शुरू होगी.