Sawai Madhopur Flood: भारी बारिश के बाद जिले के सभी नदी नाले उफान पर है । बांध से ओवरफ्लो होकर लगातार आ रहे पानी का दंश जो है वो ग्रामीणों को झेलना पड़ रहा है । ग्रामीणों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं । सवाल बांध का पानी कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर आ गया है जिससे हाईवे पर गाड़ियाँ तेज रखती है । में दौड़ती है वहाँ पर पानी की तेज धार बह रही है । पानी के बीच से होकर लोग गुजरने को मजबूर है । इन हालातों के बीच प्रशासन की तरफ से कोई मदद भी लोगों को नहीं मिल पा रही है । सवाई माधोपुर में बाढ़ बारिश से बदहाली की तस्वीरें से जुड़ी हमारी ये खास रिपोर्ट आप देखिए । #sawaimadhopurflood #flood #viralvideo #latestnews #rajasthan