सवाई माधोपुर में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई है, खासकर सुरवाल गांव में हालात बद से बदतर हैं। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से करीब एक दर्जन गांव पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। लोगों के घर, सामान, और पशुओं का चारा सब कुछ पानी में समा गया है। NDTV संवाददाता दीपक चावला ने खुद कमर तक पानी में उतरकर ग्राउंड जीरो से यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में देखिए कैसे लोग ट्रैक्टरों पर रहने को मजबूर हैं, खाने-पीने की किल्लत से जूझ रहे हैं और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।