Jaisalmer Bus Fire Update: जैसलमेर में हुए बस हादसे में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई. मंगलवार 14 अक्टूबर को हुए हादसे के दो दिन बाद एक और महिला यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई. भागा देवी नाम की महिला यात्री ने आज जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल में अभी भी गंभीर रूप से घायल कई लोग भर्ती हैं. इनमें 4 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और मौत से लड़ रहे हैं. #JaisalmerBusFire #BusAccident #RajasthanTragedy #NDTVRajasthan #EmergencyResponse #RoadSafety #GreenCorridor #JodhpurHospital #BurnUnit #CMGrief #IndianArmyRescue #TragicIncident #cmbhajanlalsharma