Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे के दो दिन बाद, राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए बड़ी आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के आश्रितों और घायलों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद को मंजूरी दी है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से पीड़ितों को मुआवज़े का ऐलान कर चुके हैं. #JaisalmerBusFire #BusAccident #RajasthanTragedy #NDTVRajasthan #EmergencyResponse #RoadSafety #GreenCorridor #JodhpurHospital #BurnUnit #CMGrief #IndianArmyRescue #TragicIncident #cmbhajanlalsharma