Sawai Madhopur Heavy Rain: सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. कई जगह जलभराव होने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान से मध्य प्रदेश का संपर्क टूट गया है. बोदल के निकट नेशनल हाईवे पर उघाड़ की पुलिया टूटने से भारी परेशानी पैदा हो गई है. सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय का खंडार उपखण्ड क्षेत्र के गांवों से भी संपर्क कट चुका है. वहीं, जिला मुख्यालय से संपर्क कटने से खंडार क्षेत्र के ग्रामीण अपनी जरूरतों को लेकर भारी परेशान नजर आ रहे हैं.