Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के कई टाइगर रिजर्व में तैनात वन कर्मियों की सुरक्षा महज एक लाठी के भरोसे है । रिजर्व में रहने वाले हिंसक जीवों का सामना करने के लिए इन फ्रंट लाइन वर्कर्स के पास कोई दूसरा साधन तक नहीं है । जिससे वो किसी भी खतरे से खुद को महफूज रख सके । कुछ दिनों पहले ही रणथंबोर टाइगर रिजर्व में तैनात रेंजर देवेंद्र चौधरी की टाइगर के हमले की वजह से मौत हो गई थी । पिछले एक महीने में इस आरिया में दो मौत हो चुकी है लेकिन फिर भी इस तरह की लापरवाही अब सामने आ रही है । इस मामले को लेकर कब कोई ठोस कदम उठाया जाएगा ये भी किसी को नहीं पता । आखिर कब तक लाठी के भरोसे वनकर्मी अपनी सुरक्षा करती रहेंगी ये बड़ा सवाल है रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से हमारी खास सपोर्ट देखिए आप ।