Sawan News:सावन में तीर्थराज पुष्कर भी शिवमय हो उठा है. ब्रह्मा मंदिर के आस-पास कई मंदिरों अनुष्ठान चल रहे हैं. कहा जाता है कि सावन में रूद्राभिषेक और अनुष्ठानों का विशेष महत्व होता है. खास बात ये है कि पुष्कर के सरोवर से ही कांवड़िये जल उठाते हैं. और अलग-अलग शिवालयों में जल चढ़ाते हैं. इसीलिए पुष्कर में सावन के मौके पर और रौनक देखी जा रही है .