राजस्थान के चूरू शहर में सोमवार दोपहर एक स्कूल वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. यह घटना शहर की भर्तिया रोड पर हुई, जहां वैन में क्षमता से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे. समय रहते स्थानीय लोगों की सूझबूझ और बहादुरी से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्कूल प्रशासन और वैन चालक की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.