Place To Visit In Bundi: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) शहर को 'छोटी काशी' के नाम से भी जाना जाता है. यहां की कुंड बावड़िया के साथ ही सुंदर शैल और भित्ति चित्र भी देश-विदेश में प्रसिद्ध हैं. इतना ही नहीं, भारत की सबसे बड़ी रॉक पेंटिंग (India's Largest Rock Painting) भी यहीं मौजूद है. मानव सभ्यता और उसके विकास की कहानी, भित्ती चित्रों के रूप में बूंदी के भीमलत में मौजूद विशाल चट्टानों पर आज भी मौजूद है.