भूणी के मूर्तिकारों के हुनर पर गंभीर बीमारी का साया

  • 1:31
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Rajasthan News: पत्थर को भी जब हाथों से तराशा जाता है तो उसमें भी भगवान के दर्शन हो जाते हैं. इसी कला के लिए राजस्थान के डीडवाना (Didwana) जिले में भूणी गांव के मूर्तिकारों को पूरे देश में जाना जाता है.मूर्तिकार कान्हाराम (Kanharam) ने कहा कि घर-घर में मूर्ति बनाने का काम है, तो पत्थर को काटने पर धूल निकलती रहती है, जिससे सिलिकोसिस (silicosis) बीमारी बनती है. गांव के कई लोगों को सिलिकोसिस हो चुका है.

संबंधित वीडियो