राजस्थान के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। दो लोगों के शव अलग-अलग कुओं से बरामद हुए हैं, और इस पूरी साजिश के पीछे साइबर ठगी का एक बड़ा एंगल सामने आया है। पुलिस के रडार पर छह संदिग्ध आरोपी हैं, जिनके आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं।