झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद राजस्थान के सरकारी स्कूलों की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। डूंगरपुर में एक सर्वे में 209 स्कूल और 2000 से ज़्यादा क्लासरूम पूरी तरह जर्जर पाए गए हैं, जबकि 4000 से ज़्यादा मरम्मत योग्य हैं। वहीं, जोधपुर ग्रामीण में बच्चे जर्जर भवनों के कारण खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। शिक्षकों की बार-बार की शिकायतें भी अनसुनी की जा रही हैं। देखिए, राजस्थान में शिक्षा के इस बदहाल सिस्टम की पूरी रिपोर्ट।