SI Paper Leak Case: जालौर पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि उसने अपनी भाभी की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी थी। जांच में पाया गया कि महिला कांस्टेबल ने बार-बार नोटिस के बावजूद ड्यूटी पर नहीं आई और अपनी भूमिका को छुपाने की कोशिश की। भाभी की गिरफ्तारी के बाद महिला कांस्टेबल की पोल खुल गई और उसे बर्खास्त कर दिया गया।