SI Paper Leak Case: 15 लाख में डमी बना SDM हनुमान, SOG के सामने खोल दिए सारे राज!। Paper Leak। Viral

  • 5:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025

SI Paper Leak Case: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) बनने के आरोपी एसडीएम रहे हनुमानराम से पूछताछ में अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी एसडीएम सिर्फ एसआई भर्ती परीक्षा में ही नहीं बल्कि, कई और भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा है. SOG से पूछताछ में पता चला है कि हनुमानराम पटवारी भर्ती परीक्षा, ग्राम सेवक और शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा. एसओजी से पूछताछ में उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बनकर बैठा. 

संबंधित वीडियो