Sikar Heavy Rain: सीकर जिले में तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया. फतेहपुर कस्बा तो पूरी तरह से जलमग्न हो गया. फतेहपुर में कई जगह जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बन गए जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. फतेहपुर बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस भी पानी में फंस गई....बस में सवार यात्रियों को करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर यात्रियों की मदद में जुटे रहे. वही निचले इलाकों के हुए जल भराव से लोग खासे परेशान है. कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर करीब तीन से चार फीट पानी भरने से आवागमन भी प्रभावित रहा।