सीकर शहर के सांवली रोड स्थित जिला खेल स्टेडियम में 25 अगस्त से 16 सितंबर तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. सेना भर्ती अधिकारी जयपुर निदेशक कर्नल हरिश्चंद्र के अनुसार, इस भर्ती रैली में सीकर जयपुर और डीडवाना कुचामन क्षेत्र के विभिन्न उपखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्र से पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर सेना भर्ती में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. आगामी 16 सितंबर तक होने वाली भर्ती में शामिल होने के लिए प्रदेश के 9 हजार 3 सौ 86 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है.