Sikhwal Accident: Khatushyamji से लौट रहे श्रद्धालुओं का Bikaner में Terrible Accident, 5 की मौत

  • 1:58
  • प्रकाशित: जुलाई 22, 2025

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले श्रीडूंगरगढ़ शहर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात सिखवाल इलाके में दो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें मनोज जाखड़, करण, सुरेंद्र कुमार, दिनेश और मदन सारण की मौत हो गई. #Bikaner #khatushyamji #roadaccidentnews

संबंधित वीडियो