लापता हुआ Dholpur का जवान, परिवार मांग रहा वापसी की दुआ

  • 2:01
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2023
सिक्किम (Sikkim) में बादल फटने आई बाढ़ से हर तरफ तबाही का मंजर है. इस बाढ़ से सेना के 23 जवानों के लापता होने की खबर सामने आई थी. इसमें 1 जवान राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) का है. जवान के घर में माहौल गमगीन है. जवान के परिवार में उसकी पत्न, चार बच्चे और तीन शादीशुदा बहनें हैं. बता दें कि तेज बाढ़ में सेना के कई कैंप भी उखड़ गए हैं. जवानों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से दूर हटने और सतर्क रहने के लिए कहा है.

संबंधित वीडियो