Sirohi Hawala Money seized: Delhi से Gujarat जा रहे हवाला के 7 करोड़ रुपए जब्त

  • 4:03
  • प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2024

Hawala Money seized: राजस्थान में हवाला की करोड़ों की राशि जब्त हुई है. पैसे एक कार से जब्त हुई. नोटों के बंडल इतने थे कि गिनती के लिए मशीन लाई गई. करीब 3 घंटे की गिनती के बाद आधिकारिक रूप से बताया गया कि कार से कार से 7 करोड़, एक लाख, 99 हजार रुपये जब्त किए गए. मिली जानकारी के अनुसार हवाला का यह पैसा दिल्ली से गुजरात से भेजा जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में भी राजस्थान के सिरोही जिले में इसे पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने हवाला के करोड़ों रुपए के साथ कार में सवार दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. उनके पूछताछ की जा रही है.

संबंधित वीडियो