SMS Hospital HOD Bribe Case: राजस्थान के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूशन सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में भ्रष्टाचार के मामले (Corruption Case) में पकड़े गए न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष (HOD) डॉ. मनीष अग्रवाल (Dr Manish Agarwal) के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. डॉ. अग्रवाल को ब्रेन सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले कॉइल (Coil) की खरीद के बिल पास करने के एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया था. ACB की पूछताछ में सामने आया है कि डॉ. मनीष अग्रवाल एक बड़े भ्रष्टाचारी सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं. गिरफ्तारी के दौरान डॉ. अग्रवाल ने ACB कॉन्स्टेबल (जो पेंशनर बनकर उनके पास गया था) से कहा था— 'जो चाहिए ले लो, मुझे छोड़ दो.' गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान, जब ACB टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो डॉ. अग्रवाल के एक कर्मचारी ने रिश्वत की रकम को रंगे हाथों पकड़े जाने से बचाने के लिए एक खाली प्लॉट में फेंक दिया था. हालांकि, सतर्क ACB टीम ने पैसों को तुरंत बरामद कर लिया, क्योंकि एक कॉन्स्टेबल पहले से ही पेंशनर बनकर डॉक्टर के घर में मौजूद था और उसने पूरी गतिविधि पर नजर रखी थी.