Snake In Tonk Lockup: टोंक लॉकअप के पास Cobra Snake नजर आने से मचा हड़कंप

  • 2:44
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2024

Snake In Tonk Lockup: टोंक के बरौनी पुलिस थाने के लॉकअप के पास कोबरा सांप नज़र आने से पुलिस वालों की सांसे फूल गयी है । जानकारी ये है कि बरौनी पुलिस थाने के पास फाइलों के लाल थैलों के पीछे लॉकअप के पास लंबा काला सांप नज़र आया । इसके बाद ब्लैक कोबरा को रेस्क्यू किए जाने के लिए वन्य जीव प्रेमी को मौके पर बुलाया गया है और कुछ देर की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया.

संबंधित वीडियो