श्रीगंगानगर (Sriganganagar) के सिटी थाने के हवालात में बंद एक बंदी ने गुरुवार को फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक कैदी ने रजाई के कवर का फंदा लगाया था. पूरी घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. कैदी की पहचान मृतक नरेश उर्फ़ नरसी के तौर पर हुई है. कल ही पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. फिलहाल मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है. #Sriganganagar #CityThana #Suicide #Naresh #MurderAccused #Police #JailDeath #Incident #BreakingNews #CrimeNews #rajasthannews