Ganganahar की क्या है कहानी? | Rajasthan Top News | Viral Video | Indira Gandhi Canal Project

  • 6:23
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2025

 आज से सौ साल पहले गंगानगर में विकास की कहानी लिखी गई अकाल से निपटने के लिए गंग नहर का निर्माण कराया गया था । गंग नहर के पानी से इस रेगिस्तान इलाके की तस्वीर बदली और हरियाली से भर गई । फिरोजपुर फीडर प्रारंभिक नहर जिसकी मरम्मत के लिए दो सौ करोड़ का बजट राजस्थान सरकार ने जारी किया था और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा इसका शिलान्यास करने जा रहे हैं । इसके बाद पानी के लिए पंजाब पर निर्भरता खत्म होगी और राजस्थान को पूरा पानी मिल सकेगा । ये जो तस्वीरें आप देख रहे है ये उसी जगह की तस्वीर है जहाँ आज से एक सौ साल पहले गंगा नहर के विकास की इबारत लिखी गई थी । ये वही जगह है जहाँ से गंग नहर के निर्माण की शुरुआत हुई थी । गंग नहर के आने के बाद गंगा नगर की ये हरी भरी तस्वीरें प्रमाण है हरियाली का विकास का गंग नहर के पानी से इस रेगिस्तानी इलाके की तस्वीर बदली । 

संबंधित वीडियो