राजस्थान (Rajasthan) के एक कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) में इलाज के दौरान एक बच्चे के पैर को चूहे ने कुतर लिया. इस अस्पताल में ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चा भर्ती था और आईसीयू में इलाज चल रहा था. जब बच्चे के दर्द के कारण परिजनों ने उसकी हालत देखी, तो पाया कि चूहे ने उसके पैर के अंगूठे को कुतर दिया था. इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने बस पट्टी बांधकर उसे छोड़ दिया और कोई प्रभावी इलाज नहीं किया. यह लापरवाही और सफाई की कमी का बड़ा उदाहरण है. बाद में बच्चा आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. यह घटना अस्पताल प्रशासन की बड़ी नाकामी को उजागर करती है, जहां मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.