राजस्थान (Rajasthan) के टोंक (Tonk) जिले के पचेवर थाना क्षैत्र के बरोल गांव में शुक्रवार की रात एक 12वीं के छात्र द्वारा शिक्षकों और दो छात्रों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या किये जाने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है छात्र अभिषेक वैष्णव का शव उसके गांव के पास स्थित एक खेत में नीम के पेड़ पर झूलता मिला था.