10वीं बोर्ड की Answer Sheet बच्चे कर रहे चेक, अलवर में ये कैसी धांधली?

  • 11:40
  • प्रकाशित: अप्रैल 10, 2025

Rajasthan News: राजस्थान बोर्ड के 10वीं क्लास के छात्र-छात्रों ने 26 मार्च को गणित का एग्जाम दिया था. अभी आंसर शीट की जांच की जा रही है, जिसके पूरा होने के बाद बोर्ड रिजल्ट (Board Result) भी घोषित होना है. अलवर जिले के एक वरिष्ठ गणित शिक्षक (Math Teacher) ओमप्रकाश सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं से उत्तर पुस्तिकाएं जांचवाने की तस्वीरें सामने आई हैं. #AlwarStudents #BoardExamCopyCheck #RajasthanNews #LatestUpdates #StudentReactions #ExamSeason #EducationNews #BoardExams2025 #StudentLife #ExamStress #RajasthanEducation

संबंधित वीडियो