भरतपुर में पंजीकरण को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

  • 1:53
  • प्रकाशित: मार्च 13, 2024
भरतपुर (Bharatpur) के सरकारी लॉ कॉलेज (Government Law College) के PGDLL के पचास छात्रों का भविष्य दांव पर है. छात्रों का कॉलेज (college) में एडमिशन (Admission) तो हो गया है लेकिन डॉक्टर (Doctor) अंबेडकर university जयपुर में पंजीकरण नहीं हुआ है. जिसके चलते करीब पचास छात्र मुख्य परीक्षा से वंचित रह सकते हैं. इसको लेकर छात्रों ने कॉलेज (college) के मुख्य द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.

संबंधित वीडियो