Open Book Examination: सीबीएसई (CBSE) ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए ओपन बुक परीक्षा (Open Book Exam) का प्रस्ताव रखा है. नवंबर महीने से इसको लेकर ट्रायल शुरू हो सकता है. यह ओपन बुक एग्जाम सिस्टम यानी किताब खोलकर परीक्षा देने के सिस्टम का खास तौर से राजस्थान (Rajasthan) जैसे राज्य के लिए अहमियत बहुत ज्यादा है. NDTV के शो 'आज का मुद्दा' में देखिए किताब देखकर बोर्ड परीक्षा देंगे छात्र तो कितना फायदा, कितना होगा नुकसान?