राजस्थान के भरतपुर जिले में कई कॉलोनी ऐसी हैं, जहां पिछले तीन साल से बारिश का पानी जमा हो रहा है. ऐसी ही एक कॉलोनी है, वार्ड नंबर 13 स्थित विजय नगर में है, जिसमें 200 से अधिक परिवार रहते हैं. इस कॉलोनी में तीन से चार फीट तक पानी जमा हुआ है. गुरुवार शाम को इस पानी से निकलते समय एक युवक को सांप ने काट लिया जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई. युवक के पिता को भी इस पानी में सांप ने काटा था, जिससे उनकी भी मौत हो गई थी. लोगों ने बताया कि इस जल भराव के कारण अब तक आधा दर्जन लोगो को सांप काट चुका है, जिसमे से दो लोगों की मौत हो चुकी है.