Sugali Mata: 10 मस्तक और 54 हाथों वाली देवी, सुगाली माता की अद्भुत कहानी

  • 3:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2023
इस समय पूरे देश में नवरात्रि (Navaratri) की धूम है. जगह-जगह लोग मां की पूजा-अर्चना में तल्लीन हैं. रविवार को अष्टमी के मौके पर लोगों में माता की भक्ति भाव से पूजा की. महिलाओं ने माता को चुनरी भरी. नवमी के मौके पर भी हवन के बाद नवरात्रि का अनुष्ठान पूरा होगा. इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि 10 मस्तक और 54 हाथों वाली देश की इकलौती देवी प्रतिमा की कहानी. सुगाली माता (Sugali Mata) नामक देवी की यह प्रतिमा राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) जिले में हैं. जहां इस समय पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों का तांता लगा है.

संबंधित वीडियो