राजस्थान के झुंझुनू से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए 'सुसाइड रील' बनाई। अमन सैनी नामक इस युवक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या का झूठा वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। बगड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर अमन सैनी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह घटना सोशल मीडिया पर खतरनाक ट्रेंड्स और युवा वर्ग पर इसके प्रभाव को दर्शाती है।