Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत दौसा और बहरोड़ शहर में शुक्रवार सुबह से ही इनकम टैक्स की रेड जारी है. यह कार्रवाई कारपेट, बिल्डर और कार्गो सर्विस से जुड़े व्यापारियों के 22 ठिकानों पर चल रही है, जिसके पूरा होने पर बड़ी खुलासा हो सकता है. इससे पहले 22 जनवरी को अलवर में आईटी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी, जिसके बाद आज ये एक्शन हुआ है. बताया जा रहा है कि बहरोड़ में आशादीप की उपवन सोसायटी में आईटी की छापेमारी चल रही है.